अब हैवी फाइल को शेयर करने के लिए नहीं जरूरत किसी नए ऐप की, व्हाट्सएप से ही हो जाएगा यह काम

मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप पर एक ऐसा फीचर आने वाला है जिसके आने के बाद दो फोन के बीच फाइल…

WhatsApp

मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप पर एक ऐसा फीचर आने वाला है जिसके आने के बाद दो फोन के बीच फाइल को शेयर करने के लिए किसी तीसरी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अब आप व्हाट्सएप के जरिए सीधे बड़ी से बड़ी फाइल को ट्रांसफर कर पाएंगे। व्हाट्सएप के इस अपकमिंग फीचर की जानकारी व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने दी है। यह ठीक वैसे ही काम करेगा जैसे एप्पल का एयरड्राप और गूगल का नियरबाय शेयर काम करता है। इस फीचर के आने के बाद वीडियो, फोटो और अन्य फाइल को एक से दूसरी डिवाइस में शेयर किया जा सकेगा।

बताया जा रहा है कि पहले यह एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आएगा। इसके बाद आईओएस के लिए इसे रिलीज किया जाएगा। फाइल को शेयर करने के लिए एक स्कैनर भी दिया जाएगा जिससे स्कैन करने के बाद दोनों फोन आपस में आसानी से पेयर हो जाएंगे।

सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए किसी इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।