Bhikiyasain:: Journalist Chandrashekhar Sanwal’s father passes away, journalists expressed deep grief
भिकियासैंण, 23 जुलाई 2024- पत्रकार चन्द्रशेखर सनवाल के पिता धर्मानंद सनवाल का निधन हो गया है।
वह स्वास्थ्य निरीक्षक पद से सेवानिवृत्ति के बाद अपने परिवार के साथ भिकियासैंण में रहते थे। धर्मानंद सनवाल का 80 वर्ष की उम्र में सोमवार रात 9: 30 बजे निधन हो गया है वह बीते कुछ सालों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। उन्होंने अल्मोड़ा जनपद के विभिन्न विकास खंडों में स्वास्थ्य निरीक्षक के पद पर कार्य करते हुए सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर भागीदारी की। इनके बढ़े पुत्र चन्द्र शेखर सनवाल पत्रकार हैं और छोटे पुत्र दिनेश सनवाल हर्बल हिमालय दवा निर्माता कंपनी में कार्य करते है जबकि बेटी लीला प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है।ये अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। मंगलवार को उनका दाह संस्कार रामगंगा घाट पर होगा । स्वर्गीय धर्मानंद सनवाल के निधन पर पत्रकारों ने भी गहरा शोक जताया है। उत्तरा न्यूज भी दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
