यहां हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूल की ईको कार और बस की हुई टक्कर, एक छात्र और चालक की मौत, अन्य घायल

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक सड़क हादसा हो गया। यहां कासगंज में स्कूल की ईको कार और बस के बीच टक्कर हो गई।…

A tragic road accident happened here, school's eco car and bus collided, one student and driver died, others injured

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक सड़क हादसा हो गया। यहां कासगंज में स्कूल की ईको कार और बस के बीच टक्कर हो गई। हादसे में ईको चालक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक बच्चे ने उपचार के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई।
वही घायल अन्य छह बच्चों और शिक्षिका का उपचार चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा कासगंज-सलेमपुर मार्ग पर गोयती के पास हुआ हुआ है। यहां जय देवी विद्या स्कूल तोलकपुर के स्कूल वाहन ईको कार और गेंदा देवी इंटर कॉलेज सलेमपुर बीबी स्कूल की बस के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान ईको चालक विमल पुत्र वीरेंद्र की मौत हो गई। वहीं ईको कार सवार छात्र अंशु पुत्र पुष्पेंद्र ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है।

घटना छात्र सजन पुत्र जोगेंद्र सिंह, आदेश पुत्र पुष्पेंद्र, पवन पुत्र जोगिंदर, आदित्य पुत्र हरेंद्र, विकास पुत्र पुष्पेंद्र और संजना पुत्री मुनेश के साथ शिक्षिका संजना पत्नी मुनेश घायल हो गईं। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय कासगंज लाया गया है। पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही बच्चों के घरवाले भी अस्पताल पहुंच गए।