रात के सफर में ना करें यह गलती, वरना जुर्माना नहीं खानी पड़ेगी जेल के हवा

Railway Rules: ट्रेन से सफर तो हम सभी कभी ना कभी करते ही हैं लेकिन ट्रेन के सफर में हमें कुछ बातों का विशेष ध्यान…

Don't make this mistake while travelling at night, otherwise you will not have to pay a fine but go to jail

Railway Rules: ट्रेन से सफर तो हम सभी कभी ना कभी करते ही हैं लेकिन ट्रेन के सफर में हमें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ट्रेन के चलते हुए या रेलवे स्टेशनों पर अगर आपने भूलकर भी रेलवे के नियमों को उल्लंघन किया तो आप मुसीबत में फंस सकते हैं। ऐसे में आपको सिर्फ जुर्माना ही नहीं भरना पड़ेगा बल्कि आपको सीधे जेल जाना पड़ सकता है। इसलिए आज जान लीजिए क्या है यह नियम

विस्फोटक सामान लेकर न चलें

रेलवे नियमों के मुताबिक ट्रेन के अंदर विस्फोटक या ज्वलनशील सामान ले जाना सख्त मना है। ऐसे में अगर आप पटाखे, केरोसिन आयल, पेट्रोल गैस, सिलेंडर जैसे सामान के साथ पकड़े जाते हैं तो आपको रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 164 के तहत 1 हजार रुपये जुर्माना और 3 साल तक की जेल हो सकती है।

रात में बिल्कुल न करें ये हरकत

ट्रेन में सफर करते समय रात में पैसेंजर की नींद खराब ना हो इसलिए ते रात में टिकट चेक नहीं करते हैं। ऐसे में केवल पैसेंजर की नींद का ख्याल रखा जाता है। अगर आप ट्रेन के अंदर तेज आवाज में बातें कर रहे हैं यह गाना चला रहे हैं यह किसी साथी पैसेंजर ने आपकी इस बारे में शिकायत कर दी तो आप मुसीबत में फंस सकते हैं।

धूम्रपान पड़ेगा महंगा

ट्रेन के अंदर या रेलवे स्टेशनों पर धूम्रपान करने या शराब पीते हुए पकड़े जाने पर भी आपको जेल हो सकती है। अगर आपको ऐसे करते हुए पकड़ा गया तो जुर्माना लगने के अलावा 3 साल की जेल हो सकती है ऐसे में पैसेंजर को यह सख्त हिदायत दी जाती है की ट्रेन के सफर में धूम्रपान व शराब का सेवन न करें।

बिना टिकट कर लिया ट्रैवल

बिना टिकट लिए ट्रेन में सफर करना दंडनीय अपराध है फिर भी ट्रेनों में लगातार ऐसी तस्वीर सामने आती रहती हैं जिसमें ट्रेनों के रिज़र्व डिब्बे में तय लिमिट से अधिक लोग सफर करते हुए दिख जाते हैं। ऐसे में अगर रात के सफर में आप बिना टिकट के यात्रा करते हुए पकड़े जाते हैं, टीटीई आपके ऊपर जुर्माना लगाने के साथ ही जेल भी लेकर जा सकता है।