बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव:: मंगलौर में केवल दो राउंड की गणना बाकी कांग्रेस प्रत्याशी 2065 मतों से आगे

Badrinath and Mangalore assembly by-elections 2024: देहरादून,13 जुलाई 2024— बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में के परिणाम में कड़ी टक्कर दिख रही है। मंगलौर में…

Counting of votes for Uttarakhand Mangalore and Badrinath seats continues, know all updates here

Badrinath and Mangalore assembly by-elections 2024:

देहरादून,13 जुलाई 2024— बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में के परिणाम में कड़ी टक्कर दिख रही है। मंगलौर में भाजपा ने प्रदर्शन सुधारा है। यहां मुकाबला दिलचस्प हो गया है। भाजपा प्रत्याशी 8 राउंड बाद अब 2065 मतों से पीछे हैं। यादि भाजपा ने प्रदर्शन को तेजी से सुधारा है। वहीं बसपा प्रत्याशी तीसरे नंबर पर चले गए हैं। कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन को 27717 तथा भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को 25352 तथा बसपा प्रत्याशी उबैदुर्रहमान को 17117 मत प्राप्त हो चुके हैं।

यहां देखे 2024 के सभी उपचुनावों का परिणाम