अक्षय कुमार हुए COVID पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट, अब अंबानी की शादी में नहीं होंगे शामिल

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों चर्चाओ में है। दरअसल 12 जुलाई को उनकी फिल्म ‘सरफिरा’ रिलीज हुई है, जिसको लोगों द्वारा खूब पसंद किया…

Akshay Kumar tests COVID positive, isolates himself, will not attend Ambani's wedding

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों चर्चाओ में है। दरअसल 12 जुलाई को उनकी फिल्म ‘सरफिरा’ रिलीज हुई है, जिसको लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं अब एक बड़ी खबर आ रही है कि अक्षय की काफी ज्यादा तबियत खराब हो गई है और वो कोविड पॉजिटिव हो गए हैं।

जिस वजह से वह आइसोलेट हो गए हैं और अब वह अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी शामिल नहीं होंगे।

अक्षय से जुड़े एक करीबी सूत्र ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘अक्षय कुमार जोरों-शोरों से अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म सरफिरा का प्रमोशन कर रहे थे। इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। फिर जब उन्हें पता चला कि उनकी प्रमोशन टीम के कुछ क्रू मेंबर्स कोविड पॉजिटिव निकले हैं।

तब उन्होंने खुद का टेस्ट कराने का फैसला लिया। फिर अक्षय 12 जुलाई को कोविड पॉजिटिव आ गए। ऐसे में वो अनंत और राधिका की शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे, जिसके लिए अनंत उन्हें पर्सनली इनवाइट करने पहुंचे थे। यह दुखद है, लेकिन अक्षय एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं। ऐसे में उन्होंने तुरंत खुद को सबसे आइसोलेट कर लिया।’

आपको बता दें अक्षय कुमार और राधिका मदान स्टारर फिल्म ‘सरफिरा’ 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को सभी से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म ‘सरफिरा’ 2020 में आई तमिल फिल्म Soorarai Pottru का हिंदी रीमेक है। अगर यह फिल्म हिट होती है, तो अक्षय को 7 फ्लॉप फिल्मों के बाद एक हिट फिल्म मिलेगी।