सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ विडियोज वायरल होते रहते है। जब से बरसात का मौसम आया है कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जो आमतौर पर देखने को नहीं मिलते हैं।
इन दिनों सोशल मीडिया पर सांप के निकलने के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
अभी जो वीडियो वायल हो रहा है उसे देखने के बाद आप पूरी तरह से हैरान हो जाएंगे। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स किसी पेड़ के नीचे बैठा हुआ है। उस शख्स के शर्ट के दो बटनों के बीच में से एक सांप बाहर की तरफ देखता हुआ नजर आ रहा है। सांप के डर से वह आदमी हैरान है मगर उसने सावधानी बरतते हुए कोई उल्टी सीधी हरकत नहीं की। उस शख्स के सामने मौजूद कुछ अन्य लोगों ने शर्ट के बटन को खोलकर शर्ट को ढीला किया जिस कारण सांप को बाहर निकलने की जगह मिली और वह उसे काटे बिना बाहर निकल गया।
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @rajasolank71070 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
