हैरान करने वाला मामला : 6 बार डस चुका सांप, अब सपने में आकर कहा तीन बार डसूंगा, नौवीं बार तुझे कोई बचा नहीं पाएगा,अपने साथ ले जाऊंगा तुझे

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक हैरतंगेज मामला सामने आया है। यहां फतेहपुर के निवासी विकास दुबे नाम के एक युवक के पीछे सांप…

Shocking case: Snake has bitten me 6 times, now it came in my dream and said it will bite me thrice, on the ninth time no one will be able to save me, I will take you with me

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक हैरतंगेज मामला सामने आया है। यहां फतेहपुर के निवासी विकास दुबे नाम के एक युवक के पीछे सांप हाथ धोके पीछे पड़ गया है। जैसा बाॅलीवुड फिल्मों में होता है। उसी तरह से कुछ इस सांप का बदला भी था । विकास दुबे को इस सांप ने एक-दो बार नहीं पिछले डेढ़ महीने में 6 बार काट दिया है। सांप के काटने के बाद विकास के परिजन उसे अस्पताल ले गए।


जहां डाॅक्टरों ने विकास की जान बचा ली। शुरुआत में जब सांप ने विकास को 3 बार काटा तो डाॅक्टर ने विकास को अपने घर से दूर जाने की सलाह दी थी। जिसके बाद वह अपनी मौसी के घर चला गया। लेकिन वहां भी सांप पहुंच गया। विकास ने बताया कि सांप शनिवार या रविवार के दिन ही उसपर हमला करता है।

सांप ने बार-बार विकास को डस रहा है। यह बात समझ आती है कि सांप डंस रहा है लेकिन इसके बाद विकास ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। मीडिया बात करते हुए बताया कि सांप ने सपने में आकर उसे धमकी दी है। सपने में सांप ने कहा है ‘6 बार काट लिया है तीन बार और काटूंगा। 8वीं बार तक तो तू बच जाएगा।लेकिन नौंवी बार तुझे कोई भी शक्ति, तांत्रिक और डॉक्टर नहीं बचा पाएगा।तुझे अपने साथ ले जाऊंगा’. विकास के इस बात से डाॅक्टर और परिजन सभी हैरान हैं। सोशल मीडिया पर मामला खूब वायरल हो रहा है।