हिमाचल प्रदेश के सोलन में सोमवार सुबह एक हादसा हो गया। यहां महिला ड्राइवर की कार 30 मीटर गहरी खाई में जा गिरी । यह हादसा तब हुआ जब महिला गाड़ी को पार्क करते समय पीछे कर रही थी। सोशल मीडिया पर सामने आए इस घटना के वीडियो में महिला को कार पार्क करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है।
पार्किंग के समय महिला अनियंत्रित हो गई और कार सीधे 30 फीट नीचे ग्राउंड पर जा गिरी । दुर्घटना में कार सवार महिला को चोटे आई है।
यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। घटना सोलन शहर के पावर हाउस रोड की है।इस हादसे में कार सवार एक महिला को चोट आई है।
जानकारी के अनुसार सुबह सोलन स्थित पावर हाउस रोड पर महिला अपने दुकान जाने के लिए कार से पहुंची और कार को पार्किंग करने लगी। इस दौरान महिला कार पर अपना कंट्रोल खो बैठी और कार पार्किंग वाली जगह के किनारे 30 फीट नीचे ग्राउंड में जा गिरी।
वीडियो में दिख रहा है कि घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। लोग महिला की मदद के लिए दौड़ पड़े। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह पहले दूसरी गाड़ी को टक्कर लगती है और बाद में गाड़ी नीचे गिर जाती है.m।
इस हादसे में कार चालक महिला घायल हो गई, जिसे क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी। जानकारी के अनुसार घायल महिला का नाम पूनम है।
