हर कक्षाओं में दो तरह के स्टूडेंट पाए जाते हैं…एक तो वह जो पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई करते हैं और पास हो जाते है और एक वह जो जुगाड़ लगाकर नकल से पास होने की कोशिश करते हैं। हालांकि कई बार नकल वाले स्टूडेंट अपनी एग्जाम कॉपी में ऐसा कुछ कर जाते हैं।
हालांकि कई बार कुछ कॉपी ऐसी होती हैं, जो इंटरनेट पर वायरल हो जाती है। हाल के दिनों में एक ऐसी कॉपी चर्चा में है। जिसमें एक स्टूडेंट ने ऐसी बात लिख दी। जिसे पढ़ने के बाद आप भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।
अब सामने आई इस कॉपी को देख लीजिए जहां बच्चे ने शायराना अंदाज में पास होने की इच्छा जाहिर की है।
https://www.instagram.com/reel/C6gq8VRyFKk/?igsh=bGVmdWRqNnQ5b2ts
