गिल की कप्तानी में एक साथ 3 खिलाड़ियों ने किया भारत के लिए टी20 डेब्यू

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शुरू हो चुका है। इस मुकाबले में शुभमन…

Under Gill's captaincy, 3 players made their T20 debut for India together

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शुरू हो चुका है। इस मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

इस मैच में टीम इंडिया के लिए 3 खिलाड़ियों को T20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका मिला है। ये तीनों खिलाड़ी आईपीएल 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। ये तीनों खिलाड़ी; अभिषेक शर्मा ध्रुव जुड़ैल और रियान पराग हैं।

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद केलिए ओपनिंग करने वाले अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे। रोहित शर्मा के T20 संन्यास लेने के बाद टीम को एक दमदार ओपनर की तलाश थी और अभिषेक शर्मा इस भूमिका के लिए बिल्कुल सही विकल्प हैं। आईपीएल में उन्होंने कई शानदार पारियां खेली हैं और उन्होंने हैदराबाद को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

इनके अलावा, राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले ध्रुव जुरेल भी टी20 डेब्यू कर रहे हैं। आईपीएल में जुरेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था, जिसके दम पर उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली। जबकि तीसरे खिलाड़ी भी राजस्थान रॉयल्स केलिए खेलने वाले रियान पराग अपने पहले T20 इंटरनेशनल मैच में उतरे हैं। आईपीएल में पराग ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था और वो अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे।

शुभमन गिल की कप्तानी में ये तीनों युवा खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं, जो भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अच्छा संकेत है। इन युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबकी नजरें टिकी होंगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद

जिम्बाब्वे: तदिवनाशे मारुमानी, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडेंडे (विकेट कीपर), वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजाराबानी, तेंदई चतारा