shishu-mandir

जयंती पर सावरकर को याद किया

Newsdesk Uttranews
1 Min Read


पिथौरागढ़। विनायक दामोदर सावरकर की 136वीं जयंती पर शिव शक्ति सदन में आयोजित एक उन्हें याद किया गया और श्रद्धासुमन अर्पित किये गए। कार्यक्रम में आरएसएस के जिला प्रचारक जितेंद्र ने कहा कि सावरकर ने देश की स्वतंत्रता के लिए अभूतपूर्व कार्य किये। उनका जीवन देश की अखंडता के लिए लगा रहा। वे स्वाधीनता के तेजस्वी सेनानी थे। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रदेश मंत्री ललित शौर्य ने कहा कि सावरकर युग दृष्टा थे। उन्होंने देश की आजादी का एक दिव्य स्वप्न देखा था। उन्होंने हिन्दुत्व की नई अवधारण विकसित की। सह नगर कार्यवाह घनश्याम जोशी ने कहा कि वीर सावरकर हम सबके प्रेरणास्रोत हैं और उनका स्मरण हमारे भीतर राष्ट्रप्रेम का भाव पैदा करता है।
कार्यक्रम में समाजसेवी लीलाधर जोशी, शिवम कापड़ी, दीपक सिंह मेहता, कमल कापड़ी, किशोर शर्मा, रोहित पुजारी, अमित कश्यप, चंदन पानू, दिव्यांशु जोशी, विशाल कार्की आदि मौजूद थे।

new-modern
gyan-vigyan