रहबरी तक पहुंची दावानल की लपटें, हड़कंप ,वन संरक्षक कार्यालय तक पहुंची लपटें

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

अल्मोड़ा। कई दिनों से अल्मोड़ा के जंगल दहक रहे हैं, वन संपदा खाक हो गई है, कोसी संवर्धन के तहत रोपे रोपे गए पौधों तक आग की आंच पहुंच गई है, यही नहीं वनों का रक्षक वन विभाग भी लाचार सा साबित हो रहा है लाचारी का आलम यह है कि उसके सिलोटी स्थित वन संरक्षक कार्यालय तक दावानल की लपटें पहुंच गई हैं,

new-modern


बाजार के नजदीक सिटोली स्थित वन संरक्षक कार्यालय के निकटवर्ती जंगल शुक्रवार को वनाग्नि की चपेट में आ गया । आग की लपटों के कार्यालय के नजदीक पहुंचने से हड़कंप मच गया आनन फानन में फायर ब्रिगेड को मौके पर रवाना किया गया |
क्योंकि वन संरक्षक कार्यालय के नीचे वन विभाग का लीसा डिपो भी स्थित है। यदि आग वहां तक पहुंच गयी तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है, आग पर वन विभाग की लाचारी को देख लोगों में नाराजगी पैदा हो रही है |