CBI परेशान कर रही, चुनाव प्रचार में बाधा डाल रही, केंद्रीय एजेंसियों के लिए जारी हो दिशा निर्देश : महुआ मोइत्रा

editor1
1 Min Read

पश्चिम बंगाल। तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता, पूर्व सांसद और पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में कृष्णनगर से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार महुआ मोइत्रा ने चुनाव आयोग से केंद्रीय एजेंसी की शिकायत की है। उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर सीबीआई द्वारा की गई छापेमारी को गैर कानूनी बताया है।

मोइत्रा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि सीबीआई उन्हें परेशान कर रही है और उनके चुनाव प्रचार में बाधा उत्पन्न करने के प्रयास कर रही है। उन्होंने आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा जांच और छापेमारी के संबंध में दिशानिर्देश जारी करने की बात भी रखी है।

बताते चलें कि घूस लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों के चलते मोइत्रा की संसद सदस्यता बर्खास्त कर दी गई थी।