उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के शोध पेटेंटों की मांग बढ़ी, एक माह में तीन कम्पनियो के साथ हुआ करार

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा अपने संस्थापक कुलपति प्रो० एच एस धामी के मार्गदर्शन में दिन प्रतिदिन विकास के पथ पर अग्रसर है। एक माह में ही तीन कम्पनियो के साथ शोध संबंधी करार करके विश्वविद्यालय ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। दिनांक 2-5-2019 को Kat Nanotech India कम्पनी ने भी ग्राफीन संबंधी पेटेन्ट के ट्रायल लाइसेन्स प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय के साथ करार किया है।

new-modern

बताते चलें कि विश्वविद्यालय स्थापना के समय से ही रोजगार परक शिक्षा, विश्वस्तरीय शोध तथा शोध का सामाजिक जीवन में उपयोग बढ़ाने के क्षेत्रों में कार्य कर रहा है। विश्वविद्यालय ने अपने वैज्ञानिक सहयोगी RI Instruments and Innovation India के साथ मिलकर अब तक सात शोध पेटेन्ट जमा कर दिए है तथा कई अन्य शोधों पर काम किया जा रहा है। बायोफ्यूल के निर्माण वाली खोज को वाणिज्यिक स्तर पर परिणित करने के लिए विश्वविद्यालय ने पूर्व में GS Nano Tech India तथा Mughal नाम की कम्पनियो के साथ भी करार किया है।