उत्तराखंड के राज्यपाल ने समान नागरिक संहिता (UCC) विधेयक देश के राष्ट्रपति को भेजा

editor1
1 Min Read

देहरादून। बहुचर्चित समान नागरिक संहिता (UCC) विधेयक से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल उत्तराखंड विधानसभा से पारित समान नागरिक संहिता (UCC) विधेयक को राज्यपाल ने देश के राष्ट्रपति के अनुमोदन के लिए प्रेषित कर दिया है। जानकारी के अनुसार विधानसभा से पारित इस विधेयक को उत्तराखंड राजभवन ने विचार करने के बाद विधायी विभाग को भेजा था जिसके बाद विधायी के माध्यम से विधेयक राष्ट्रपति सचिवालय को भेजा गया है।

बता दें कि अनुमोदन के बाद राज्य में समान नागरिक संहिता कानून लागू हो जाएगा। दरअसल यह विधेयक संविधान की समवर्ती सूची के विषय से जुड़ा है, इसलिए बिल अनुमोदन के लिए राज्यपाल से राष्ट्रपति को भेजा गया है।