आज के समय में इंटरनेट के बिना किसी का भी काम नहीं चलता। अब अधिकतर टेलीकॉम कंपनियां टैरिफ प्लान के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा दे रही हैं। जिसके चलते अब लोग इंटरनेट का इस्तेमाल 24 घंटे करते हैं और हर समय डाटा ऑन ही रखते हैं लेकिन हमेशा मोबाइल में डाटा ऑन रखने से मोबाइल खराब भी हो सकता है।
आपका डेटा ऑन रहता है और लगातार काम करता है तो आपके फोन की बैटरी लगातार खर्च होती है। इसके अलावा जब आप काम भी नहीं भी करते है और डेटा ऑन ही रखते है तो तब भी आपकी बैटरी भी खर्च होती है। इससे बैटरी लोड पड़ता है। इससे फोन गर्म होने लगता है और ब्लास्ट होने का खतरा रहता है।
लगातार काम करने के चलते आपका फोन गर्म होगा तो आपको मोबाइल सर्विस भी कम मिलेगी। कभी कभी ऐसा होता है काम करते हुए मोबाइल अधिक गर्म हो जाता है तो मोबाइल डाटा चालू रहने से बैकग्राउंड में चल रही एप्स लागतार काम करती रहती है। कई बार ओवर हिट होने से बैटरी में ब्लास्ट होने की भी संभावना रहती है।
काम करते हुए सिस्टम को वर्क करने के बाद ब्रेक देना जरूरी है। वही दिन रात मोबाइल का डाटा चालू रखने से मोबाइल में बहुत सारी एप्स, ब्राउजर, ऑनलाइन प्रोग्राम्स, डाउनलोडिंग, सोशल साइट्स आदि लगातार काम करते रहने के कारण मोबाइल सिस्टम लागतार व्यस्त रहता है। इसकी वजह से मोबाइल के हैंग होने का खतरा भी रहता है।
