नहीं थम रहा बाघ का आतंक , अब यहां दो युवकों पर किया हमला

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

राज्य में बाघ के हमले थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आए दिन बाघ के हमले की घटनाएं सामने आती रहती हैं। वही आज सुबह 11 बजे दिन में दो बाइक सवारों पर बाघ ने हमला कर दिया। जिसमें दोनों बाइक सवार घायल हो गए।

यह देख स्थानीय लोगों ने हल्ला किया तो बाघ दोनो को छोड़कर भाग गया। वही कुमाऊं के के पर्वतीय इलाकों में बाघ का आतंक छाया हुआ है।

शनिवार की सुबह बाघ ने तराई पश्चिम वन प्रभाग के अंतर्गत आम पोखरा रेंज में हाथी डगर स्थित वन चौकी के पास बाइक सवार दो युवक धर्मेश कुमार और जितेंद्र प्रसाद पर बाघ ने हमला कर दिया, वही अन्य बाइक सवार युवक मौके से गुजर रहें थे यह देख युवकों ने शोर मचाया तो दोनो युवकों को घायल कर जंगल की तरफ भाग गया।

इससे पूर्व इसी क्षेत्र में बाघ ने एक महिला को भी निवाला बनाया था। ग्रामीण क्षेत्रों में बाघ की घटनाएं लागतार बढ़ती जा रही हैं जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और आंदोलन कर रहें है, लेकिन अभी तक ग्रामीणों को कोई राहत नहीं मिली है।