पहली बार भारतीय सेना में महिलाओं की होगी सामान्य ड्यूटी सैनिक के रूप में भर्ती, विज्ञापन जारी

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

लंबे समय के इंतजार के बाद भारतीय सेना ने महिलाओं के लिए सैनिक- सामान्य ड्यूटी, के रूप में भर्ती को हरी झंडी दे दी है। बताते चलें कि अब तक पुरुषों को ही भारतीय सेना में सैनिक- सामान्य ड्यूटी के लिए चयनित किया जाता था। महिला सशक्तिकरण के प्रयास में भारतीय सेना के इस कदम की सराहना पूरे देश में की जा रही है। सेना ने सैनिक भर्ती निदेशालय की वेबसाइट http://joinindianarmy.nic.in के माध्यम से विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है तथा आवेदनों की जांच के बाद पूरे देश में भर्ती रेलियां आयोजित की जाएंगी। आवेदन की प्रक्रिया को निशुल्क रखा गया है तथा उम्मीद की जा रही है कि देश भर से अधिक से अधिक महिलाएं आवेदन करेंगे।

new-modern