10 साल पुराना हो गया है आधार तो तुरंत करवाएं अपडेट

आधार कार्ड हमारे देश में हर नागरिक के एक लिए डाक्यूमेंट हो गया है। भारत सरकार और राज्य सरकारोंं ने आधार को कई स्कीम और…

आधार कार्ड हमारे देश में हर नागरिक के एक लिए डाक्यूमेंट हो गया है। भारत सरकार और राज्य सरकारोंं ने आधार को कई स्कीम और काम के लिए जरूरी कर दिया है।


बैंक का खाता खुलवाने से लेकर ट्रेन टिकट तक में आधार कार्ड जरूरी डाक्यूमेंट बन गया है।अब यूआईडीएआई ने कह कहा है कि आधार कार्ड बनवाएं हुए दस साल हो गया है और इसे अपडेट नही करवाया है तो आधार कार्ड को अपडेट करवा लें।