सुभाष लोकसेवा समिति ने मनाया गौरीशंकर अवधूत का 131वाँ जन्मदिवस समारोह

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

टनकपुर। नेताजी सुभाष लोकसेवा समिति की ओर से विजय भवन निकट ज्याल फार्म में आजाद हिन्द फौज के संस्थापक सदस्य और नेताजी सुभाषचंद्र बोस के निकटतम सहयोगी रहे गौरीशंकर अवधूत का 131वाँ जन्मदिन मनाया।

new-modern

इस दौरान वक्ताओं ने अवधूत के कृतत्व और ब्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजाद हिन्द फौज के निर्माण और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वक्ताओं का कहना था कि उनके सराहनीय और त्यागपूर्ण जीवन को कभी भुलाया नहीं जा सकता।उनका चरित्र हमको राष्ट्र भक्ति के लिए प्रेरित करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष समिति के अध्यक्ष कांति बल्लभ जोशी ने की।आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर प्रकाश चन्द्र जोशी, कमलेश वर्मा, आसिफ वारिसी, पूरन चन्द्र भट्ट, रामबाबू यादव, गोबिंद जोशी, त्रिलोक चन्द्र ,भीम दत्त शर्मा , पूरन सिंह पडियार, आदि मौजूद रहे। संचालन दिनेश चन्द्र शास्त्री ने किया।