मासी- अल्मोड़ा रोडवेज सेवा(roadways service) को सुचारू करने की मांग, डीएम को दिया ज्ञापन

Demand to streamline Masi-Almora roadways service अल्मोड़ा, 18 जून 2023- मासी- अल्मोड़ा रोडवेज‌ सेवा (roadways service)को सुचारू करने की मांग करते हुए पूर्व जिला पंचायत…

Demand to streamline Masi-Almora roadways service

अल्मोड़ा, 18 जून 2023- मासी- अल्मोड़ा रोडवेज‌ सेवा (roadways service)को सुचारू करने की मांग करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधा पांडे और सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश पांडे ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है।


उन्होंने कहा कि यह बस रोज सुबह मासी से अल्मोड़ा को आती है और दोपहरबाद पुन: अल्मोड़ा से मासी को रवाना होती है।


बस‌ का पूरा रूट ग्रामीण है और कोसी, दौलाघट, कुंवाली, बग्वालीपोखर, कफड़ा,द्वाराहाट‌ और चौखुटिया के सभी ग्रामीण क्षेत्र इस बस सेवा पर निर्भर हैं ।

लेकिन बस सेवा (roadways service)के सुचारू नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने जनहित को देखते हुए इस बस सेवा को तत्काल सुचारू करने की मांग की है।

roadways service
जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन