होली एंजिल पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के कौशल ने पास की नीट और जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा

अल्मोड़ा के कौशल पाण्डे ने नीट और जेईई एडवांस की प्रवेश परीक्षा पास कर ली है। कौशल ने नगर के होली एंजिल पब्लिक स्कूल से…

अल्मोड़ा के कौशल पाण्डे ने नीट और जेईई एडवांस की प्रवेश परीक्षा पास कर ली है। कौशल ने नगर के होली एंजिल पब्लिक स्कूल से इसी वर्ष 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय टॉप किया था।


कौशल की इस उपलब्धि पर होली एंजिल पब्लिक स्कूल परिवार ने खुशियां जाहिर की है। कौशल को जेईई एडवांस परीक्षा में ऑल इंडिया 3867वीं रैंक हासिल हुई है। इससे पहले वह नीट 2023 परीक्षा में 700 में से 643 अंक प्राप्त कर 9109 ऑल इंडिया रैंक हासिल की थी।


कौशल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के मागदर्शन को दिया। होली एंजिल स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ० मनोज चौधरी ने कौशल की उपलब्धि पर खुशियां जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। स्कूल के चेयरमैन नारायण सिंह बिष्ट, प्रबंधक बलवंत सिंह बिष्ट,दीवान सिंह बिष्ट,किशन सिंह बिष्ट,स्कूल के अध्यापकों और समस्त स्टाफ ने कौशल की उपलब्धि पर बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनायें दी है।