उत्तराखण्ड में शुरू होगी भर्ती ! सरकार ने विभागों से मांगा रिक्त पदों का ब्यौरा

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
fire broke out

उत्तराखंड में बेरोजगारी की मार झेल रहें युवा व सरकारी नौकरी की तैयारियों को झुटे युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आई है। राज्य सरकार ने सभी प्रमुख सचिवों से अपने अपने विभागों से रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा है।

new-modern


सचिव कार्मिक एवं सतर्कता शैलेश बगौली ने यह आदेश दिए है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एलान किया था कि एक साल के अंदर 20 हजार ख़ाली पदों को भरा जाएगा। लेकिन इस बीच जुलाई में भर्ती घपलों का भांडाफोड़ होने से भर्ती की प्रक्रिया थम गई।


इन विभागों में इतने पद है रिक्त
शिक्षा 5710
चिकित्सा और चिकित्सा शिक्षा 3945
गृह 2461
वन 2428
ऊर्जा 2200 सिंचाई 1412
कौशल विकास 1203