केदारनाथ जाने के लिए अब करना होगा इंतजार, पंजीकरण पर लगी रोक

केदारनाथ की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब यात्रा करने के लिए अब इंतजार करना होगा। वो इसलिए क्योंकि केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए…

केदारनाथ की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब यात्रा करने के लिए अब इंतजार करना होगा। वो इसलिए क्योंकि केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण पर 10 जून तक रोक लगाई गई है तो वही ऑनलाइन पंजीकरण पर 15 जून तक रोक लगाई गई है।


बता दें कि जो यात्री पूर्व में पंजीकरण करा चुके है वह यात्रा कर सकतें है। पंजीकृत यात्रियों के लिए कोई रोक नही है। इस वर्ष चारधाम यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 41 लाख से अधिक पहुँच गई है जिसमें से 13.48 लाख यात्रियों ने केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण कराया है। पर्यटक विभाग द्वारा आंकड़ों के अनुसार 10 जून तक केदारनाथ धाम के लिए प्रतिदिन 20 हजार से अधिक यात्रियों ने पंजीकरण करवाया है और यह यात्री यात्रा कर सकतें हैं।