shishu-mandir

बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर खाप पंचायत का अल्टीमेटम, 9 जून तक का दिया समय

editor1
1 Min Read

उत्तर प्रदेश। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष, भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह और महिला पहलवानों के बीच चल रहा विवाद और बढ़ता दिख रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में हुई सर्व जातीय खाप महापंचायत जिसमें हरियाणा और उत्तर प्रदेश की विभिन्न खापों के चौधरी पहुंचे थे, ने ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए 9 जून का अल्टीमेटम सरकार को दिया है। दरअसल फैसला सुनाने के लिए सात सदस्यीय समिति बनाई गई थी और समिति ने काफी मंथन के बाद निर्णय लिया।

new-modern
gyan-vigyan

भारतीय किसान यूनियन, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पंचायत के फैसले को सुनाते हुए कहा कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी से कम पर कोई समझौता नहीं होगा। इस बीच सरकार से बातचीत के रास्ते खुले रहेंगे। कहा कि हम नौ जून के बाद पहलवानों को वापस जंतर-मंतर पर छोड़कर आएंगे और फिर देशभर में ऐसे ही खाप पंचायत आयोजित करेंगे।

saraswati-bal-vidya-niketan