पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम धरमौड़ा, बालाकोट के ग्रामीणों ने उनके इलाके में अवैध खनन और ब्लास्टिंग के विरोध में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। साथ ही डीएम को ज्ञापन देकर इसे बंद कराने की मांग की।
ग्रामीणों ने कहा कि उनके इलाके में हो रहे अवैध खनन तथा अवैध ब्लास्टिंग से बहुत नुकसान हो रहा है। कहा कि विगत 19-20 वर्षों से यहां लगातार खनन के साथ ब्लास्टिंग की जा रही है, जिससे जनहानि के खतरे लगातार बढ़ रहे हैं।
इसी परिस्थिति में बीते 31 मई को दो बच्चों की जान खतरे में आयी। खनन व ब्लास्टिंग से पिछले वर्षों से फसलों को भी नुकसान हो रहा है, लेकिन बार-बार प्रशासन से कहने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।
उन्होंने जिलाधिकारी रीना जोशी से इस संबंध में ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है, ताकि उनकी और उनके बच्चों की जान बच सके। प्रदर्शन में दीपक कुमार, लता कार्की, मनीषा कार्की, ज्योति और दिया आदि शामिल थे।
