shishu-mandir

हर ब्लाक में 2,000 टन क्षमता के गोदाम बनाए जाएंगे : केंद्र सरकार

editor1
1 Min Read

दिल्ली। भारत में अनाज भंडार क्षमता को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार जल्द कदम उठाने जा रही है। बुधवार को केंद्र सरकार ने सहकारी क्षेत्र में खाद्यान्न भंडारण क्षमता 700 लाख टन बढ़ाने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है। बताया गया है कि योजना के तहत देश के सभी राज्यों के हर ब्लाक में 2,000 टन क्षमता के गोदाम बनाए जाएंगे।

new-modern
gyan-vigyan

बुधवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में किए गए फैसले की जानकारी देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में अनाज भंडारण क्षमता फिलहाल 1,450 लाख टन है और इसे अगले पांच साल में 2,150 लाख टन करने का लक्ष्य है। देश में सालाना करीब 3,100 लाख टन खाद्यान्न का उत्पादन होता है। लेकिन मौजूदा क्षमता के तहत गोदामों में कुल उपज का 47 प्रतिशत तक ही रखा जा सकता है।

saraswati-bal-vidya-niketan