shishu-mandir

अच्छी खबर- उत्तराखंड के डिग्री कॉलेजों के मेधावियों को भी मिलेगी छात्रवृत्ति

editor1
1 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड के डिग्री कॉलेजों के मेधावियों को भी अब छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस संबंध में आए प्रस्ताव को कैबिनेट ने सहमति दे दी है जिसके बाद इसे लागू करने का रास्ता साफ हो गया है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना के नाम से यह छात्रवृत्ति शैक्षिक सत्र 2023-24 से लागू की जा रही है। इसके लिए उत्तराखंड के राजकीय विश्वविद्यालयों के कैम्पस कॉलेजों और सरकारी डिग्री कॉलेजों के सभी नियमित पाठ्यक्रम में अध्ययनरत संस्थागत छात्र-छात्राएं पात्र होंगे।

new-modern
gyan-vigyan

बताया गया है कि स्नातक प्रथम वर्ष में प्राप्त होने वाली छात्रवृत्ति के लिए इंटर स्तर पर न्यूनतम 80 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड को आधार बनाया जाएगा, जबकि इसके आगे की कक्षाओं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक और 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी। इस योजना का लाभ कॉलेज और संकायवार प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा।

saraswati-bal-vidya-niketan