shishu-mandir

Almora- लोक कलाकार गोपाल सिंह सिराड़ी के निधन पर लोक कलाकारों ने जताया शोक

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

लोक कलाकार महासंगठन ने वरिष्ठ लोक कलाकार गोपाल सिंह सिंराड़ी के निधन पर शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी।

new-modern
gyan-vigyan


यहां दिशा अकादमी के सभागार में आयोजित एक सभा में लोक कलाकार महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह चम्याल ने कहा कि स्वर्गीय सिराड़ी लोक संस्कृति के मजबूत स्तंभ थे। कहा कि उन्होंने अपना जीवन बहुत गरीबी में व्यतीत किया। चम्याल ने कहा कि संस्कृति विभाग ने ऐसे कलाकारों को कोई सुध नहीं लिया और यह बहुत ही चिंता का विषय है।

saraswati-bal-vidya-niketan
Almora- Folk artists mourn the death of folk artist Gopal Singh Sirari

शोक सभा में वरिष्ठ पत्रकार और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहां कि पत्रकारों और कलाकारों को संविधान के तहत अपने अधिकारों का हक मांगना पड़ेगा। उन्होंने स्वर्गीय सिंराड़ी को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। वरिष्ठ रंगकर्मी नवीन बिष्ट ने कहा कि स्व0 सिराड़ी लोकजीवन लोक कला के ग्रामीण आंचल के फक्कड़ कलाकार थे। लोक कलाकार महासंगठन जिला इकाई के महासचिव दयानंद कठैत ने कहा कि लोक कलाकार अपनी माटी के संरक्षक के रूप में कार्य करते हैं ,लेकिन आज उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। शोक सभा में वरिष्ठ रंगकर्मी रमेश लाल,नारायण थापा,सुरेश लाल,शीला पंत, ,मनीषा आर्या, पालिका सभासद राजेंद्र तिवारी,पंकज कुमार,अरुण तिवारी,संजय कुमार,गिरीश धवन आदि रंगकर्मी मौजूद रहे।