shishu-mandir

हालात : खड़िया खनन से सूख रहे जलस्रोत

Newsdesk Uttranews
2 Min Read


देवलथल तहसील के म्योली क्षेत्र में पोकलैंड मशीन से बड़े पैमाने पर किया जा रहा खनन

new-modern
gyan-vigyan


गांवों में बढ़ रहा जल संकट : लोगों ने की जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग

saraswati-bal-vidya-niketan


पिथौरागढ़। देवलथल तहसील क्षेत्र के म्योली तोक में पोकलैंड मशीन से खड़िया खनन होने और उसके कारण जलस्रोत सूखने तथा अवैध रूप से देवदार के पेड़ काटे जाने की शिकायत जिलाधिकारी डॉ. वीके जोगदंडे से की गई है। क्षेत्रवासियों की तरफ से जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जनहित में क्षेत्र में खड़िया खनन बंद करवाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि नगरोड़ा ग्राम पंचायत के म्योली तोक में लंबे समय से पोकलैंड मशीन की मदद से खड़िया खनन किया जा रहा है। खनन के कारण क्षेत्र के जलस्रोत सूख रहे हैं और जो पानी आ भी रहा है वह खड़िया मिक्स काफी गंदा है, जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं। बड़े पैमाने पर खड़िया खनन के कारण नखनोली, मुसगांव, अलगड़ा और आसपास के इलाकों में जल संकट बढ़ रहा है। जिपं सदस्य जगदीश कुमार का कहना है उन्होंने यह मामला विगत 25 जून को जिलाधिकारी के जनता दरबार में भी उठाया था, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने मामले में जल्द ठोस कार्यवाही करने की मांग की है।


खड़िया मिक्स गंदला पानी।