देहरादून। उत्तराखंड सरकार कुमाऊं के 5 जिलों में कुक्कुट पालन योजना शुरू करने जा रही है। यह योजना ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर और चम्पावत में प्रारंभ होगी और लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उत्तराखंड के सहाकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत के निर्देश पर राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के तहत यह योजना शुरू होगी।
जानकारी के अनुसार पहले चरण में वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य के पांच जिलों देहरादून, पौडी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार एवं टिहरी में पोल्ट्री वैली स्थापित की गई है। जिस योजना से किसान फायदा ले रहे हैं। वहीं दूसरे चरण में वित्तीय वर्ष 2023-24 में ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा बागेश्वर एवं चम्पावत में पोल्ट्री वैली स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। इन जिलों में दो हजार कुक्कुट पालक लाभार्थियों का लक्ष्य रखा गया है।
