अल्मोड़ा के श्रीकृष्णा विद्यापीठ में हवन-पूजन के साथ शुरू हुआ नया शिक्षण सत्र

अल्मोड़ा,2 अप्रैल 2022 विगत दिवस यानि 1 अप्रैल को यहां पाण्डेयखोला बाईपास स्थित श्रीकृष्णा विद्यापीठ जूनियर हाईस्कूल में नया सत्र शुरू हो गया है। नये…

अल्मोड़ा,2 अप्रैल 2022

विगत दिवस यानि 1 अप्रैल को यहां पाण्डेयखोला बाईपास स्थित श्रीकृष्णा विद्यापीठ जूनियर हाईस्कूल में नया सत्र शुरू हो गया है। नये सत्र की शुरुआत हवन-पूजन के साथ की गई।

कार्यक्रम में गायित्री शक्ति पीठ के प्रबन्धक भीम सिंह अधिकारी एवं उनके सहयोगियों ने विद्यार्थियों, अभिभावकों, विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को चरित्र-निर्माण एवं दायित्वों के निर्वहन के लिए भजन एवं सच्ची घटनाओं पर आधारित उदाहरण पेश किये।

इसके बाद गायत्री शक्ति पीठ की ओर से हवन किया गया और और नए शिक्षण सत्र की शुरूवात भी की गई।

new-academic-session-begins-with-havan-pujan-at-shri-krishna-vidyapeeth-in-almora/


इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप गुरूरानी ने गायत्री परिवार के सदस्यों का धन्यवाद दिया, साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन में रहने की अपील की। प्रबन्धक गुरूरानी ने सभी को नये सत्र की शुभकामनाएं देते हुए नये उत्साह के साथ अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। नए शिक्षण सत्र की शुरूवात के मौके पर स्कूल की केयर टेकर हेमा गुरूरानी, प्रशासनिक अधिकारी ममता गुरूरानी, कोआर्डिनेटर दीपा जोशी, सावित्री पाण्डेय, नीमा सुयाल, नीमा भण्डारी, सुनीता फुलारा, हर्षित जोशी, सचिन बोरा, देवकी देवी सहित विद्यार्थियों के अभिवावक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।