shishu-mandir

अब पीआरडी से नियुक्त होंगे उत्तराखंड रोडवेज में 191 कंडक्टर

editor1
1 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम में कंडक्टरों की कमी को जल्द पूरा किया जाएगा। जानकारी के अनुसार अब पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) के माध्यम से 191 कंडक्टरों को नियुक्ति दी जाएगी। इसके लिए परिवहन निगम ने युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के निदेशक को 191 कंडक्टरों की मांग भी भेज दी है।

new-modern
gyan-vigyan

बताते चलें कि परिवहन निगम के 13 डिपो में रोडवेज बसों के लिए कुल 191 कंडक्टरों की जरूरत है। पूर्व में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कर्मचारी रखने के विरोध के बीच अब निगम ने प्रांतीय रक्षक दल से कंडक्टर रखने की कवायद शुरू की है। परिवहन निगम के महाप्रबंधक प्रशासन व संचालन दीपक जैन के मुताबिक, 21 से 42 आयुवर्ग के स्वस्थ कार्मिक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। पीआरडी जवान को यात्री वाहन परिचालन का वैध परिचालन लाइसेंस बनाया जाना जरूरी होगा।

saraswati-bal-vidya-niketan