उत्तराखंड में मनरेगा दर 230 रूपए प्रति दिन तय की गई

editor1
1 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड में मनरेगा दर में वृद्धि की गई है। जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल 2023 से प्रारंभ हो रहे वित्तीय वर्ष के लिए उत्तराखंड में मनरेगा दर 230 तय की गई है। केंद्र सरकार ने राज्य के लिए नई दरों को मंजूरी प्रदान कर दी है।

new-modern

बताते चलें कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में अकुशल श्रेणी की मजदूरी 213 रुपए तय थी, जबकि इससे पहले यह 204 रुपए थी। वहीं कुशल श्रेणी की मजदूरी लोनिवि की दरों के आधार पर जिला स्तर पर तय होती हैं।