उत्तराखंड में विधायक निधि में बंपर बढ़ोतरी, अब पांच करोड़ रुपये तक खर्च कर सकेंगे विधायक

editor1
1 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड में विधायक अब विधायक निधि से 5 करोड़ रुपये तक खर्च कर सकेंगे। विधायक निधि में बढ़ोतरी की मांग पर आखिरकार उत्तराखंड कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। बताते चलें कि वर्तमान तक विधायक अपने क्षेत्रों में विकास कार्य कराने के लिए 3.75 करोड़ की राशि खर्च कर सकते थे।

new-modern

बताते चलें कि वर्तमान में विधायक निधि से 18 प्रतिशत जीएसटी कटौती हो रही थी जिससे विकास कार्यों के लिए पूरी राशि उपलब्ध नहीं हो रही थी। इस मामले को विधायकों ने सरकार के सामने रखते हुए दो विकल्प व्यक्त किए थे। विकल्प था कि या तो सरकार विधायक विकास निधि में बढ़ोतरी करे या फिर 18 प्रतिशत जीएसटी का खर्च वह खुद वहन करे। इसके बाद ग्राम्य विकास विभाग की ओर से विधायक निधि को बढ़ाकर साढ़े चार करोड़ करने का प्रस्ताव वित्त को भेजा गया था। वित्त विभाग में जीएसटी खर्च को देखते हुए इसे एकमुश्त पांच करोड़ रुपये कर दिया।