उत्तराखंड में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने को लेकर चलेगा अभियान

editor1
1 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड सरकार जल्द ही सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे हटाने के लिए अभियान चलाएगी। इसके लिए सभी जिलों में टास्क फोर्स बनाने के निर्देश दिए गए हैं। टास्क फोर्स को एक महीने के भीतर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का पता लगाकर इसे हटाना होगा।

new-modern

जानकारी के अनुसार प्रदेशभर में वन भूमि के अलावा अलग-अलग श्रेणी की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। राज्य की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे कर वहां दुकानें, घर व अन्य व्यावसायिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। अब इसे रोकने के लिए सरकार कौदम उठा रही है।