shishu-mandir

उत्तराखंड के सभी मेडिकल स्टोरों की होगी जांच

editor1
1 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड में नशीली और नकली दवाओं की रोकथाम के लिए सभी मेडिकल स्टोर की जांच की जाएगी जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं। इसके साथ ही सभी मेडिकल स्टोरों पर फार्मासिस्ट की उपस्थिति को अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश भी जारी हुए हैं।

new-modern
gyan-vigyan

मंत्री के अनुसार प्रदेश में अनेक मेडिकल स्टोर बिना फार्मासिस्टों के ही संचालित होने की शिकायतें मिल भी रही हैं जिसे देखते हुए जांच का निर्णय लिया गया है। रावत ने कहा कि राज्य में 22 हजार फार्मासिस्ट पंजीकृत हैं, इनमें से 12500 से अधिक फार्मासिस्टों के नाम पर मेडिकल स्टोर के लाइसेंस जारी किए गए हैं। अब इस बात की जांच की जाएगी कि सभी मेडिकल स्टोरों में फार्मासिस्ट हैं या नहीं।

saraswati-bal-vidya-niketan