बेरोजगारों पर पथराव और लाठीचार्ज की मजिस्ट्रीयल जांच के निर्देश, मामले पर यह बोले डीआईजी

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में बेरोजगार संघ द्वारा आयोजित धरने के दौरान हुए पथराव और बल प्रयोग की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश मुख्य सचिव को दिए हैं। बताते चलें कि इस घटनाक्रम के बाद देहरादून सहित प्रदेशभर में तनाव का माहौल बन गया था। वहीं मामले पर डीआईजी का भी बयान सामने आया है।

new-modern

डीआईजी दलीप सिंह कुंवर के अनुसार आंदोलन में कुछ बाहरी और असामाजिक तत्व शामिल हो गए। उन्होंने घंटाघर पर माहौल खराब करने का प्रयास किया फिर गांधी पार्क के बाहर पुलिस पर पथराव किया।

पथराव में आसपास की दुकानों व सरकारी वाहनों को नुकसान हुआ। पथराव से कई पुलिसकर्मी व मजिस्ट्रेट घायल हो गए। युवाओं को रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। आंदोलन में शामिल बाहरी और असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है।

कहा कि घटनाक्रम के वीडियो के आधार पर पथराव करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पथराव से सरकारी और फायर सर्विस की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। पथराव में 15 पुलिस अधिकारी कर्मचारी घायल हुए हैं।