सावधान— 50 हजार से अधिक नकदी ले जा रहे हैं तो साथ रखे दस्तावेज,अन्यथा फंस सकते हैं मुस्किल मे।

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern

अल्मोड़ा। लोक सभा चुनावों के प्रथम चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए मंगलवार को चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त हो गई है। इसके बाद प्रशासन ने उड़नदस्तों और स्थैतिक निगरानी टीम की सतर्कता बढ़ा दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के लिए प्रचार अवधि समाप्त हो गयी है। उन्होंने बताया कि उड़नदस्तों तथा स्थैतिक निगरानी टीम के माध्यम से सर्तकता बढ़ा दी गयी है, इसलिए इस दौरान 50 हजार रूपये से अधिक नगदी रखने वाले किसी भी व्यक्ति को इसके साथ सहायक दस्तावेजो को भी रखना अनिवार्य होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह पुनः दोहराया जाता है कि रिश्वतखोरी या मतदाताओं को धमकी/संत्रास के मामले न केवल निर्वाचन सम्बन्धी अपराध है, बल्कि भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत दण्डनीय है। इसलिए सभी को इस तरह की गतिविधियों से बचने और ऐसी घटनाओं की जानकारी देने को कहा है।