सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम में कलम और रोली के साथ हुआ विद्यारंभ संस्कार का आगाज

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा में सोलह संस्कारों में एक संस्कार विद्यारंभ संस्कार मनाया गया।कार्यक्रम की शुरूवात भगवान गणेश और मां शारदा की आराधना कर की गयी।

new-modern


इसके बाद शिशुओं ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नन्हे मुन्ने शिशुओं ने कलम और रोली के जरिए ओम लिखकर विद्यारंभ संस्कार का शुभारंभ किया।


शिशुओं को प्रधानाचार्या पूनम जोशी ने पारितोषिक वितरित किए। पारंपरिक रूप से विद्यारंभ संस्कार के प्रति उत्साह अभिभावकों और शिशुओं का उत्साह देखते ही बनता था।

इस मौके पर विनोद जोशी, कल्पना बाराकोटी, हरीश मेहता,नमिता भाकुनी, राजेश लोहनी, प्रीति बहुगुणा, केदार मिश्रा,रेखा बिष्ट, भुवन पाण्डेय, महेश जोशी,भगवती बिष्ट,आनंद भट्ट,रजनी जोशी,हरीश बिष्ट,हेमा,नवीन जोशी,रेखा,बबिता,संजय जोशी,लता पाठक,बिशन बिष्ट,आशा, आनंद उप्रेती,जानकी,लता,किरन,सरोज के साथ ही बच्चों के अभिभावकों के साथ समस्त शिशु मौजूद रहे।