joshimath sinking- खोखला हो चुका है जोशीमठ का बड़ा हिस्सा,रिपोर्ट में हुआ खुलासा

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र

जोशीमठ। भू-धंसाव की आपदा का सामना कर रहे जोशीमठ का एक बड़ा हिस्सा खोखला हो चुका है। यह खुलासा केंद्रीय जांच एजेंसियों की प्राथमिक रिपोर्ट से हुआ है। यह रिपोर्ट राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) को सौंप दी गई है।

new-modern

जानकारी के अनुसार पानी के साथ भारी मात्रा में मिट्टी बह गई है, अब तक करीब 460 जगह जमीन के अंदर 40 से 50 मीटर तक गहरी दरारें मिली हैं। ऐसे में भू-धंसाव से प्रभावित 30 फीसदी क्षेत्र कभी भी धंस सकता है। इसलिए इस क्षेत्र में बसे करीब 4000 प्रभावितों को तुरंत विस्थापित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। दरारों वाले भवनों को जल्द ध्वस्त करना होगा।