8 हजार की रिश्वत लेती पशु चिकित्सक को विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के नौगांव की प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी को विजिलेंस ने 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

new-modern


गिरफ्तार डॉ. मोनिका गोवल डामटा, बड़कोट की भी पशु चिकित्सा अधिकारी है। आरोपी महिला डॉक्टर ने बकरी पालन योजना के सरकारी अंशदान का चेक देने के एवज में पशुपालक से रिश्वत मांगी थी।


विजिलेंस से मिली जानकारी के मुताबिक 12 जनवरी को हेल्पलाइन 1064 पर इसकी शिकायत दर्ज की गई थी। विजिलेंस सेक्टर देहरादून के एसपी ने इस शिकायत की जांच करवाई।जांच में पता चला कि अनुसूचित जाति, जनजाति की बीपीएल महिलाओं के लिए बकरी पालन योजना में मिलने वाले सरकारी अंशदान का चेक देने के एवज में पशुपालन विभाग नौगांव की प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मोनिका गोयल आठ हजार रुपये मांग रही है


एसपी बिजलेस रेनू लोहानी ने बताया कि शिकायत की पुष्टि होने के बाद ट्रैप टीम ने बुधवार को पशु चिकित्सालय नौगांव से डा. मोनिका को गिरफ्तार किया। आरोप है कि डा. मोनिका ने ट्रैप टीम से ही आठ हजार रुपये ले लिए। वह 2011 से उत्तरकाशी जिले में तैनात है।