बड़ी खबर- उत्तराखंड में इन IPS अधिकारियों के दायित्व में हुआ बदलाव

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार प्रदेश में 18 IPS अधिकारियों के दायित्व में बदलाव किया गया है।…

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार प्रदेश में 18 IPS अधिकारियों के दायित्व में बदलाव किया गया है। जानकारी के अनुसार नारायण सिंह नपल्चायल आईजी सीआईडी के पद पर प्रमोट किए गये है वहीं राजीव स्वरूप आईजी सुरक्षा का काम भी देखेंगें।

जन्मेजय खंडूरी मौजूदा पद भार के साथ साथ विधुत विभाग में सतर्रकता के पद का कामकाज भी देखेंगें। योगेंद्र सिंह रावत से कारागार का चार्ज लेते हुये बाकी चार्ज यथावत रखे गये है।

वहीं आईपीएस निवेदिता कुकरेती से सभी चार्ज लेते हुये उन्हे डीआईजी फायर सर्विस बनाया गया है। दलीप कुंवर देहरादून के एसएसपी से राजधानी डीआईजी पद पर प्रमोट कर दिये गये है । ददनपाल पीएएसी से पीटीसी नरेंद्रनगर भेजे गये है। वेटिंग में चल रहे यशवंत सिंह को कारागार का भी कार्यभार दिया गया है। सूची नीचे देखी जा सकती है।