अल्मोड़ा में शुरू हुई मोबाइल मेडिकल वैन सेवा, दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों को होगी सुविधा

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

अल्मोड़ा। गुरुवार को अल्मोड़ा जिले में मोबाइल मेडिकल वैन सेवा का शुभारंभ हुआ है जिसका उपयोग दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को घर के पास स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में किया जाएगा। आज मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी, सीडीओ अंशुल सिंह, सीएमओ डा. आरसी पंत और भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने संयुक्त रूप से मोबाइल हेल्थ यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

new-modern


इस मौके पर विधायक तिवारी ने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में कई बार समय पर मरीजों को उपचार नहीं मिल पाता। जिस वजह से कई बार मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब मरीजों की मोबाइल वैन शुरू होने से लाभ होगा।

वहीं सीएमओ ने बताया कि यूनिट में शुगर, बीपी, हिमोग्लोबिन की जांच के साथ मुख्य प्राथमिक उपचार का लाभ भी मिलेगा। इस पहल से जनता को घर बैठे चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।