आठ साल में एक बार भी मीडिया के सामने नहीं आए पीएम, वहीं चीन पर कसा जाना चाहिए शिकंजा : अधीर रंजन चौधरी

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले आठ वर्षों में एक बार भी मीडिया के सामने नहीं आए, जबकि राहुल गांधी पूरी दुनिया में जाते हैं और जनता से सीधा संवाद करते हैं। यह साबित करता है कि कौन परिपक्व है और कौन नहीं।

new-modern

वहीं भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष सरकार को किसी मुद्दे से अवगत कराता है तो इसमें दिक्कत क्या है, सरकार को बुरा क्यों लगता है? उन्होंने दावा किया कि 3,560 भारतीय कंपनियों में चीनी निदेशक हैं।

अधीर ने कहा, मैं इसे चुनौती देता हूं। सरकार जांच करा सकती है। वह इन बातों पर संसद में खुलकर चर्चा करने के लिए तैयार हैं। आरोप लगाया कि कई चीनी कंपनियों ने भारत में कारोबार करने के लिए पीएम केयर्स फंड में चंदा दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हवाई यात्रा करना पसंद करते हैं जबकि राहुल गांधी देश को एकजुट करने के लिए पैदल चलते हैं।