Almora- उछास ने आयोजित की पुस्तक प्रदर्शनी

editor1
2 Min Read

अल्मोड़ा। उत्तराखंड छात्र संगठन व नेशनल हॉकर्स फेडरेशन ने आज अल्मोडा के गांधी पार्क अल्मोड़ा में एक पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित की। प्रथम दिवस में आज गार्गी, संभव, यात्री, अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन आदि की पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में युवाओं व क्षेत्रीय जनता के फीड बैक लिए गए। इस प्रदर्शनी में देश व दुनिया का प्रगतिशील साहित्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। आज प्रातः 11 बजे से आरंभ हुई इस प्रदर्शनी में गार्गी प्रकाशन के अमित और कुलदीप ने पुस्तकों की विस्तृत जानकारी लोगों तक पहुंचाई और बताया कि कल भी यह प्रदर्शनी गांधी पार्क अल्मोड़ा में आयोजित होगी।

new-modern

उछास की भारती पांडे ने कहा कि इस प्रदर्शनी में युवाओं के मध्य कल किताबों से मुलाक़ात विषय पर एक संवाद आयोजित किया जाएगा। उपपा की किरन आर्या ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं के हित में बेहद आवश्यक हैं और लोगों के मध्य ऐसी गतिविधियां आयोजित होती रहनी चाहिए। उपपा के केंद्रीय महामंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में तथ्यात्मक अध्ययन हेतु आवश्यक हैं और ऐसे दौर में जहां भ्रामक सूचनाएं परोसी जा रही हैं तब किताबों की उपयोगिता अनिवार्य हो जाती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को पार्टी का समर्थन प्राप्त होता रहेगा। इस मौक़े पर नारायण राम, गोपाल राम, आंनदी वर्मा, हेमा पांडे, धीरेंद्र मोहन पंत आदि लोगों ने सहयोग प्रदान किया। इस प्रदर्शनी में अमन संस्था के रघु तिवारी, नीलिमा भट्ट, हर्षिता, प्रमोद समेत विश्वविद्यालय व विद्यालयों के अनेक छात्र- छात्राएं शामिल हुए।