shishu-mandir

अल्मोड़ा पुलिस का औचक चैकिंग अभियान, 18 वाहन किए सीज,410 पर कार्रवाही

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

सर्द होते तापमान के बीच दिसंबर माह में अल्मोड़ा पुलिस ने औंचक चैकिंग अभियान चलाकर 18 वाहन सीज किए है,वही 410 लोगों पर कार्रवाही गयी। दिसम्बर माह के पहले हफ्ते में पुलिस ने 272100 रूपये का जुर्माना भी वसूला है।

new-modern
gyan-vigyan


मोटर वाहन अधिनियम,उत्तराखंड पुलिस अधिनियम व कोटपा एक्ट में 410 लोगों पर कार्रवाही की गयी। 18 वाहनो को सीज किया गया और 2,72,100 रु0 का जुर्माना भी वसूला गया।

saraswati-bal-vidya-niketan


यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर मोटर वाहन अधिनियम में 346 लोगों का चालान किया गया और 18 वाहन सीज किए गए।अल्मोड़ा पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर 12 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की। वही सार्वजनिक जगहों पर शराब पीकर उत्पात मचाने व शराब पिलाने पर 52 लोगों पर कार्रवाही की गयी।