shishu-mandir

PoK को वापस लेने का है यह सही समय: हरीश रावत

editor1
1 Min Read

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर बड़ा बयान दिया है।उनका यह बयान पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख असीम मुनीर के पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर दिए गए बयान के बाद आया है। रावत ने कहा कि यह पीओके को वापस लेने का समय है, फिलहाल पाकिस्तान कमजोर स्थिति में है और यही वो वक्त है जब हम पाकिस्तान से पीओके ले सकते हैं।

new-modern
gyan-vigyan

हरीश रावत ने कहा कि ‘पीओके को पाकिस्तान के अवैध कब्जे से मुक्त कराना हमारी जिम्मेदारी है। हमने कांग्रेस सरकार के समय संसद में प्रस्ताव पारित किया था। अब मोदी सरकार को इसे भी अपने एजेंडे में शामिल करना चाहिए। पाकिस्तान अभी कमजोर स्थिति में, यही वह समय है जब हम उससे पीओके ले सकते हैं।”

saraswati-bal-vidya-niketan

पाक सैन्य चीफ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, “मैं स्पष्ट रूप से स्पष्ट कर दूं, पाकिस्तान की सशस्त्र सेना न केवल हमारी मातृभूमि के एक-एक इंच की रक्षा के लिए, बल्कि दुश्मन से लड़ाई करने के लिए भी तैयार है, यदि कभी भी, युद्ध हमसे शुरू किया जाता है।”