चीन में फिर लौटा कोरोना, 93% लोगों को लगी वैक्सीन फिर भी बढ़ रहे मामले

editor1
1 Min Read

चीन में ठंड बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमण में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। चीन में बुधवार को दैनिक संक्रमण के मामलों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला। जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में 31,454 लोग पॉजिटिव पाए गए। चीन का यह हाल तब है, जब यहां करीब 93% आबादी को वैक्सीन लग चुकी है, और 91% को कोरोना की सभी वैक्सीन लग चुकी हैं।

new-modern

चीन में एक दिन में कोविड-19 के मामलों में आया यह सबसे बड़ा उछाल है। यह आंकड़े अप्रैल के मध्य में दर्ज किए गए 29,390 संक्रमणों से ज्यादा हैं। देश में कोरोना पर लगाम कसने के लिए जीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid policy) लागू की गई है।

बीजिंग में सार्वजनिक स्थलों (public places) पर जाने के लिए नए नियम लागू कर दिए गए हैं। वहीं शहर के सबसे अधिक आबादी वाले चाओयांग जिले में सख्त लॉकडाउन के नियमों को लागू कर दिया गया है। 24 नवंबर से राजधानी में सार्वजनिक स्थलों में प्रवेश के 48 घंटे पहले की नेगेटिव PCR कोविड टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी। यानी लोगों को शॉपिंग मॉल, होटल, सरकारी भवन में जाने के लिए कोविड रिपोर्ट जरूरी है।